अभी एक उड़ान बाकी है ...!
अभी बस ढला है दिन
शाम अभी बाकी है
मेरे सपनों को पूरे करने की
मेरी चाहत एक बाकी है
... ! अभी एक उड़ान बाकी है
...!
अभी तो गरजे है बादल
बरसात अभी बाकी है
छायी है काली घटा अभी
तूफ़ान आना बाकी है
... अभी एक उड़ान बाकी है
...!
बचपन से संजोया मैंने
एक बेजोड़ सा सपना
...
माटी के घरौंदे बनाये है
अभी पूरा मकान बाकी है
...! अभी एक उड़ान बाकी है
...!
मिली मुझे हर कदम पर निराशा
मिला हर मोड़ पर दुःख
ठानी है मैंने एक ज़िद्द अभी
उस को पूरा करना बाकी है
...! अभी एक उड़ान बाकी है
...!
कई लोगों ने रोका
...कई लोगों ने टोका
..
मिला नहीं मुझे एक सितारा
काश मैं बता सकता अभी
है जूनून जीतना नूर
-ए चाँद बाकी है
...! अभी एक उड़ान बाकी है
...!
बीती बातें भुला कर
.. वक़्त के साथ चल कर
हौसला जुटाया है मैंने
...!
कामयाबी की एक आशा के साथ
...
ऊंचाईयों को छूना बाकी है
...अभी एक
उड़ान बाकी है
...!
माना मैं हूँ इंसान
...कर नहीं सकता हर काम
पर जब मिली है मुझे पहचान
...
ख्वाइश एक मेरे मैं की
...
पूरी करनी बाकी है
...अभी एक उड़ान बाकी है
...!
अभी एक उड़ान बाकी है
...!
अभी एक उड़ान बाकी है
...!
-प्रदीप सिखवाल
Comments
Post a Comment