अभी एक उड़ान बाकी है ...!
अभी बस ढला है दिन शाम अभी बाकी है मेरे सपनों को पूरे करने की मेरी चाहत एक बाकी है ... ! अभी एक उड़ान बाकी है ...! अभी तो गरजे है बादल बरसात अभी बाकी है छायी है काली घटा अभी तूफ़ान आना बाकी है ... अभी एक उड़ान बाकी है ...! बचपन से संजोया मैंने एक बेजोड़ सा सपना ... माटी के घरौंदे बनाये है अभी पूरा मकान बाकी है ...! अभी एक उड़ान बाकी है ...! मिली मुझे हर कदम पर निराशा मिला हर मोड़ पर दुःख ठानी है मैंने एक ज़िद्द अभी उस ...