Posts

Showing posts from September, 2018

शिक्षक (Teacher)

Image
अँधेरी रात में रौशनी फैलाते है  दिया बनकर स्वयं जल जाते है  खून पसीना एक कर हमे सब समझाते है  इसीलिए तो ये बड़े आदर से शिक्षक का दर्जा पाते है  शैतानियां सहन कर जाते है  गलतियां करो तो डांट कर क्षमा भी कर देते है  मार्गदर्शन भी हमारा यही तो करते है  इसीलिए तो ये बड़े चाव से शिक्षक कहलाना फरमाते है  शिक्षा की शुरुवात तो घर से ही हो जाती है  प्रत्येक मनुष्य की माँ ही पहली शिक्षक बन जाती है  पापा की डांट में प्रेम और मम्मा का आँचल पाठशाला बन जाता है  इसीलिए तो एक शिक्षक होना गर्व की बात कहलाता है  गुरु का आशीर्वाद बड़े ही सौभाग्य की बात है  ये तो अपने अपने नसीब का स्वाद है  गुरु वो जो नफरत छुड़वाकर प्यार की शिक्षा दे जाए इसीलिए तो शिक्षक उम्मीदों के द्वार खोल जाए  ना जाने आज कल के लोगों को हुआ क्या है  शिक्षक बनने का ध्येय लगाओ तो ताने मारते है  बुधु लोग इतना भी न समझ पाए  शिक्षक का प्रभाव ही था जिस कारण वो इस मुकाम पर पहुँच पाए  शिक्षक का कोई...